GOVT. TRS AUTONOMOUS COLLEGE REWA (M.P.)

MAIN SEMESTER EXAM APRIL 2014

Class :  

Previous Semester :

 

Roll No.

Payment Option :

 

 EX Studetns Can Apply through Offline

EX Students Exam Form Download

पहले छात्र इंस्टालमेन्ट फीस नेट बैंकिग के माध्यम से एवं परीक्षा फीस नेट बैंकिग के माध्यम से जमा कर दें फिर फार्म भरें एवं फॉर्म में इंस्टालमेन्ट फीस का ई-रिसीप्ट नं. एवं परीक्षा फीस का ई-रिसीप्ट नं0 न्यूमेरिक नं. करेक्टर DU/IU को छोड़कर डालें।

परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि  27-07-2013 कर दी गयी है।

 किसी भी कियोस्क में जाकर नेट बैंकिग के माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं। फीस जमा के पश्चात् एस0बी0आई0 की ई-रसीद जरुर प्राप्त कर लें।

Exam Fees


1. परीक्षा फार्म भरते समय पेमेंट आप्शन का सावधानी पूर्वक चुनाव करें। यदि आप SBI Net Banking चुनते हैं तो आपको SBI Net Banking के माध्यम से अपने एकाउन्ट या किसी अन्य के एकाउन्ट से State Bank Collect सुविधा द्वारा पैसा जमा कराना होगा। फीस कालेज एकाउण्ट में ट्र्ान्सफर होने के पश्चात् आपको एक बैंक द्वारा ई-रिसीप्ट प्राप्त होगी जिसे आपको कालेज में आवेदन फार्म के साथ जमा करना होगा एवं एक प्रति अपने पास सम्हाल कर रखना होगा।
2. दूसरी प्रति श्री राम प्रकाश चतुर्वेदी जी के पास महाविद्यालय में  परीक्षा फीस के चालान की फोटो कापी एवं पिछले सेमेस्टर की अंकसूची की फोटोकापी के साथ जमा कर    दें। मिश्रा जी के पास जमा किये हुये आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगें।